सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने हाईकोर्ट के पांच जजों को सुप्रीम कोर्ट के जजों के रूप में नियुक्ति के लिए की सिफारिश
- Hindi
- December 14, 2022
- No Comment
- 1069
चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के जजों के रूप में हाईकोर्ट के पांच जजों के नामों की सिफारिश कर दी है।
सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने हाईकोर्ट के जिन पांच जजों के नामों की सिफारिश की है उनमे राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पंकज मित्तल, पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल, मणिपुर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पी वी संजय कुमार, पटना हाईकोर्ट के जस्टिस एहसानुद्दीन अमानुल्लाह और इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस मनोज मिश्रा के नाम शामिल हैं।
ग़ौरतलब है कि मंगलवार को बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रहे जस्टिस दीपांकर दत्ता को चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट के नए जज के रूप में शपथ दिलवाई थी।
जस्टिस दत्ता के सुप्रीम कोर्ट में जज के रूप में शपथ लेने के बाद शीर्ष न्यायालय में कुल जजों की संख्या 28 हो गई है जबकि स्वीकृत पदों की संख्या 34 है। शेष 6 पदों को भरने के लिए सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने मंगलवार को चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में बैठक की और इन पांच नामों की सिफारिश की है।
केंद्र सरकार अगर इन पांच नामों की सिफारिश को मंज़ूरी दे देती है तो सुप्रीम कोर्ट में जजों की कुल संख्या 33 हो जाएगी।
कॉलेजियम का स्टेटमेंट यहाँ पढ़ें-